Phone: 1800-120-786

Mail: info@umrah.co.in

इंडिया से सऊदी अरब जाने के लिए किस-किस तरह के उमराह पैकेज होते है?


Shad Siddiqui

Answered On : 02, Oct 2019

हर मुसलमान भाई या बहन के लिए उमराह या हज के लिए जाना एक ख्वाब जैसा है. सभी बैत अल्लाह में पहुंच कर उमराह या हज पूरा होने की दुआ हर वक़्त मांगते हैं.

सऊदी अरब में लाखों की तादाद में हर साल यात्री आते हैं.  दुनिया के मुसलमानो के लिए भारी तादाद में सऊदी अरब पहुंचने की सबसे बड़ी वजह ही उमराह या हज करना होता है.

अगर में ये बात दूसरी तरह से कहूं तो सऊदी अरब के मुक़द्दस शहर मक्का और मदीना में दुनिया के मुसलमानों के लिए जाने के दो ही तरीके हैं पहला हज और दूसरा उमराह.

उमराह एक ऐसी यात्रा है जो पूरे साल कभी भी करी जा सकती है.

The Holy Kaaba, Makkah during Hajj and Umrah

विज़न-2030 

सऊदी अरब के वली-इ-अहद की महत्वकांशी योजना विज़न-2030 में खास उमराह यात्रा के बारे में साफ-साफ कहा गया है '2020 तक सऊदी अरब कम से कम 15 मिलियन ( यानि 1 करोड़ पचास लाख) उमराह यात्रियों के रख रखाव की फैसिलिटी विकसित करेगा, इसकी वजह से 15 मिलियन यात्रियों का सऊदी अरब में आना और आराम से उमराह कर पाना मुमकिन हो पायेगा.

हिन्दोस्तान से उमराह यात्रा

हिन्दोस्तान में इंडोनेशिया की बाद सबसे बड़ी तादाद में मुसलमान रहते है. ये भी एक वजह है की पिछले साल भारत से करीब 5 लाख से ज़यादा उमराह यात्री सऊदी अरब उमराह की लिए गए. विज़न-2030 की वजह से सऊदी यात्रा आसान होने की साथ-साथ भारत से जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की बहुत उम्मीद करी जा रही है.

Umrah, The holy Kaaba

उमराह टूर पैकेज

हिन्दोस्तान में बहुत सी ट्रेवल कंपनियां उमराह में जाने वली यात्रियों की लिए उमराह टूर  पैकेज उपलभ्ध कराती हैं उनमे से umrah.co.in भी एक है, जहाँ आप मक्का और मदीना जाने के लिए उमराह की टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. ये पैकेज खास भारतियों को नज़र में रख कर बनाये जाते हैं जिनमे बहुत से सुविधाएं शामिल होती हैं 

किस तरह के होते हैं उमराह पैकेज

जब उन सभी सर्विस जिनकी आपको को ज़रुरत होगी - का बंडल बना के आपको पेश किया जाता है उसे हम पैकेज कहते हैं. इनमे फ्लाइट, वीसा, होटल, खाना, मुअल्लिम, ट्रांसपोर्ट इत्यादि सब शामिल हो सकता है. अमूमन भारत में दो तरीके के पैकेजेस होते हैं.

Masjid-al-haram-umrah-hajj

ग्रुप उमराह पैकेज

ग्रुप उमराह पैकेज भरतीय उमराह यात्रियों में सबसे ज़यादा डिमांड में होते हैं. ग्रुप उमराह पैकेज में 35-40 यात्री एक साथ सफर करते हैं. ज़्यादा डिमांड में होने की वजह है इसमें एक टूर मैनेजर होना जो आपकी सारी चीज़ों को सुनियोजित तरीके से करता है. उम्र दराज़ लोग इसमें सुरक्षित महसूस करते हैं, जिनकी ये पहली विदेश यात्रा है उनके लिए भी ये आरामदेह होता है.

ग्रुप यात्रा होने की वजह से एक जैसी सर्विसेज वाले दूसरे टूर के मुक़ाबले ग्रुप में यात्रा करना सस्ता भी होता है.

ग्रुप उमराह पैकेज के डिपार्चर इंडिया के कई बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, हैदरआबाद, चेन्नई, बैंगलोर इत्यादि से होते हैं.

अमूमन ये टूर 15 से 20 दिनों के होते हैं और इनमे मक्का और मदीना जाना शामिल होता है 

सुविधाएँ  :

सभी ग्रुप उमराह पैकेज में नीचे दी गयी सुविधाएँ शामिल होती हैं

  • फ्लाइट की टिकट्स (सऊदी एयरलाइन्स)
  • उमराह वीसा
  • मेडिकल इन्शुरन्स
  • मक्का में होटल में रहना
  • मदीना में होटल में रहना
  • रोज़ नाश्ता, दोपहर और रात का खाना
  • ट्रांसपोर्टेशन
  • मक्का और मदीना में ज़ियारतमुफ्त गिफ्ट जैसे ट्रेवल किट, जम-जम पानी, उमराह गाइड इत्यादि     

holy-kaaba-makkah-saudi-arabia-umrah-hajj

प्राइवेट उमराह पैकेज

सभी यात्रियों में सऊदी अरब से मुतालिक मालूमात बढ़ने के साथ-साथ प्राइवेट उमराह पैकेज की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ी है. प्राइवेट उमराह पैकेज में खास बात ये है की ये आपकी जरूरतों के हिसाब से बनाये जाते हैं.

फैमिलीज़, वालिदैन के साथ उमराह, नवविवाहित जोड़ो, और बच्चो के साथ यात्रा करने वाले परिवार प्राइवेट उमराह पैकेज खास तौर पे लेना चाहते है.

मिसाल के तौर पे प्राइवेट उमराह पैकेज में आप खुद फैसला करते हैं की आप कितने दिनों के लिए जायेंगे, किस तारिख में जायेंगे, किस तरह के होटल में रहेंगे, ट्रांसपोर्ट सिर्फ आपके लिए होता है (आपको किसी का इंतज़ार नहीं करना होता) , कौन सी फ्लाइट आपके लिए सही है इत्यादि

संक्षेप में ये उमराह टूर पैकेज आपके लिए बनाया जाता है.

सुविधाएँ  :

सभी पैकेज में नीचे दी गयी सुविधाएँ शामिल हो सकती है

  • आपके ज़रूरत या बजट के हिसाब से फ्लाइट टिकट
  • उमराह वीसा
  • मेडिकल इन्शुरन्स
  • मनपसंद मक्का के होटल में रहना
  • मनपसंद मदीना के होटल में रहना
  • रोज़ नाश्ता
  • सारी ट्रांसपोर्टेशन
  • मक्का और मदीना में ज़ियारत
  • मुफ्त गिफ्ट जैसे ट्रेवल किट, जम-जम पानी, उमराह गाइड इत्यादि     

 

अगर आपको लगता है आप इस सवाल में और कुछ जोड़ सकते है जो अपना जवाब ज़रूर लिखे.

दुआओं में याद रखियेगा.