Phone: 1800-120-786

Mail: info@umrah.co.in

क्या मैं अब घूमने के लिए सऊदी अरब जा सकता हूँ, वीसा कैसे होगा ?


Shad Siddiqui

Answered On : 07, Oct 2019

घूमने के लिए सऊदी अरब जाना अब मुमकिन है, हाल ही में सऊदी अरब ने पर्यटन वीसा की शुरुआत कर दी है, पर्यटन वीसा के हिसाब से अब पर्यटन के लिए वीसा का आवेदन करना मुमकिन हो जायेगा.

ये सऊदी अरब की वीसा पालिसी में एक बहुत बड़ा बदलाव है, आपको पता होगा की सितम्बर'2019 से पहले सऊदी अरब पर्यटन के लिए जा पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं था क्यों की पर्यटन वीसा होता ही नहीं था. सऊदी अरब जाने वाले लोग या तो विजिट वीसा पे सफर करते थे या फिर बिज़नेस वीसा पे.

मुस्लिम तीर्थयात्रियों के लिए उमराह या हज का वीसा अलग होता है

ये बिलकुल सही है की अगर अब आप सऊदी अरब घूमने के लिए जाना चाहे तो पर्यटन वीसा का आवेदन कर के आप सऊदी अरब घूमने जा सकते हैं.

इस वीसा की जानकारी सऊदी अरब के वीसा पोर्टल पे उपलभ्ध है. (https://visa.visitsaudi.com/)

अधिक जानकारी के लिए आप मेरा ये जवाब भी पढ़ सकते हैं

Saudi Arabia - Open for Tourism

अगर आप में से किसी को इस टॉपिक के बारे में ज़यादा मालूमात है तो यहाँ ज़रूर शेयर करें.

पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया