सऊदी अरब के हिजाज़ी रीजन का शहर मक्का शरीफ एक मुबारक़ जगह है.
अल्लाह (ﷻ) की नज़रों में भी एक खास जगह जिसे अल्लाह (ﷻ) ने बैत अल्लाह (अल्लाह के घर) के लिए चुना.
मक्का शरीफ ही वो जगह है जहाँ पैगम्बर मोहम्मद (ﷺ) की पैदाइश हुई और अल्लाह (ﷻ) ने उन्हें हमारे आखिरी पैगम्बर होने के मुक़ाम पे पहुंचाया.
मेरे लिए मक्का शहर ही खास है लेकिन अपनी तारीख की मालूमात, इबादत, ज़ियारत, और घूमने के लिहाज़ से आप इन खास जगहों की लिस्ट को अपने साथ रख सकते हैं

कोशिश करे अपने उमराह या हज के सफर के दौरान इन जगहों में आप एक-एक कर के ज़रूर जाये.
- काबा शरीफ
- मस्जिद अल हरम
- अबराज अल बैत टावर्स
- मक्का रॉयल क्लॉक टावर
- सफा और मरवा
- जबल अल नूर
- हजार अल अस्वाद | काला पत्थर
- रुकन यमनी
- काबा शरीफ का दरवाज़ा
- मीज़ाब अल रहमान
- अल शाधरावान
- हिज़्र इस्माइल या हतीम
- मक़ाम इ इब्राहिम
- किस्वा
- ज़मज़म का कुआँ
- गार इ हिरा
- जबल अल थॉर
- गार इ जबल थॉर
- जिन्नात वाली मस्जिद
- मीना (टेंट का शहर)
- जन्नत अल मौला
दुआओं में याद रखियेगा.
अगर आपको कोई और जगह याद आये तो ज़रूर लिखियेगा.
अल्लाह (ﷻ), आपके उमराह और हज में आपकी कोशिशों और इबादत को कबूल फरमाए (आमीन)